भारतीय सेना के डॉक्टरों ने हावड़ा एक्सप्रेस में यात्रा करते समय एक महिलायात्री की डिलीवरी करवाई।

 



भारतीय सेना के डॉक्टरों, कैप्टन ललिता और 172 मिलिट्री हॉस्पिटल के कैप्टन अमनदीप ने हावड़ा एक्सप्रेस में यात्रा करते समय एक यात्री की समय से पहले डिलीवरी करवाई। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिले में शिक्षा को लेकर सख्त राजगढ़ कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा बैठक के दौरान बोले निजी स्कूल व्यवसाय का साधन न बने

नगर के घरों की दीवार और खिड़की तोड़कर देते थे चोरी को अंजाम,पुलिस की गिरफ्त में आए 05 शातिर नकबजन कंजर गिरोह के सदस्य

नगर में निकला गया पथ संचलन,18 महीने के नन्हे स्वयं सेवक कुशाग्र ने भी लिया हिस्सा