प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में अपार आईडी एवं आधार संशोधन हेतु विशेष शिविर आयोजित
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे कक्ष क्रमांक 26 में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार तथा लोक सेवा केंद्र राजगढ़ की टीम के सहयोग से आयोजित किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विपिन बिहारी खरे ने कहा कि “विद्यार्थियों की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सरल बनाना उच्व शिक्षा विभाग व महाविद्यालय की प्राथमिकता है। इस प्रकार के शिविर विद्यार्थियों को तत्काल समाधान उपलब्ध कराते हैं और उनकी शैक्षणिक प्रगति में सहायक सिद्ध होते हैं।”
शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाना, अपार आईडी में मिसमैच सुधार एवं आधार कार्ड में संशोधन की सुविधा उपलब्ध कराना था। आधार कार्ड संशोधन का कार्य आधार सुपरवाइजर श्री हेमराज गुर्जर एवं आधार ऑपरेटर श्री हरिओम भिलाला के सहयोग से किया गया।
उक्त शिविर की नोडल अधिकारी डॉ. सुनीता साहू रहीं, जिन्होंने जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों को सूचना प्रेषित कर विद्यार्थियों को इस सुविधा से जोड़ा। इस अवसर पर डॉ. रामगोपाल दांगी, प्रो. प्रकाश अहिरवार,डॉ सुभाष कुमार दांगी तथा अन्य शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। शिविर में कुल 22 विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपने आधार कार्ड एवं अपार आईडी संबंधी संशोधन करवाए।